Advertisement
दोषियों पर हो कार्रवाई
महाविद्यालय से गायब हुए थे कागजात पूर्व मंत्री समेत कई लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी छात्र-छात्राओं ने मूल दस्तावेजों को उपलब्ध कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कॉलेज में हंगामा किया खोदाबंदपुर : एमआरडी इंटर कॉलेज, मेघौल से गायब हुए मूल प्रमाणपत्रों का सुराग मिलने के बाद क्षेत्र में सरगरमी तेज […]
महाविद्यालय से गायब हुए थे कागजात
पूर्व मंत्री समेत कई लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
छात्र-छात्राओं ने मूल दस्तावेजों को उपलब्ध कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कॉलेज में हंगामा किया
खोदाबंदपुर : एमआरडी इंटर कॉलेज, मेघौल से गायब हुए मूल प्रमाणपत्रों का सुराग मिलने के बाद क्षेत्र में सरगरमी तेज हो गयी है. ज्ञात हो कि कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बिहार सरकार के पूर्व गन्ना मंत्री अशोक कुमार समेत अन्य कई लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है.
मंगलवार को कॉलेज में शिक्षारत सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मूल दस्तावेजों को उपलब्ध कराने एवं दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर कॉलेज में हंगामा किया. इस संबंध में थाने में आवेदन देने के बाद कॉलेज के प्राचार्य प्रो एकनाथ पाठक ने बताया कि उनके कॉलेज के सत्र 1993, 94, 97, 98, 99, 2000, 2001, 2002 एवं 2004 इंटर का मूल प्रमाणपत्र गायब हो गया था. इसकी सूचना तत्काल विभाग को एवं स्थानीय थाने को दी गयी थी.
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सत्र 1994 के एक छात्र अश्विनी कुमार ने अपना प्रमाणपत्र दिखाया तथा बताया कि मेघौल निवासी पूर्व कर्मी शैलेंद्र ठाकुर ने उसे प्रमाणपत्र दिया है. प्राचार्य पाठक ने कॉलेज के पूर्व व्याख्याता सह पूर्व मंत्री अशोक कुमार, मेघौल निवासी मृत्युंजय सिंह समेत अन्य कई लोगों पर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को गायब करने का आरोप लगाया.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय ने 76/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी. दूसरी ओर इस संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है. सभी आरोप निराधार एवं मनगढ़ंत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement