Advertisement
हर क्षेत्र में हो रहा विकास : ललन सिंह
मॉडल स्कूल, उलाव में प्रभारी मंत्री ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन बेगूसराय जिले में पांच मॉडल स्कूल बनाने की स्वीकृति दी गयी है वाटसन कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास बेगूसराय(नगर) : शहर के उलाव मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिले के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह का कार्यक्रम किया गया. मंत्री ने कई योजनाओं का […]
मॉडल स्कूल, उलाव में प्रभारी मंत्री ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन
बेगूसराय जिले में पांच मॉडल स्कूल बनाने की स्वीकृति दी गयी है
वाटसन कॉम्प्लेक्स का किया शिलान्यास
बेगूसराय(नगर) : शहर के उलाव मध्य विद्यालय के प्रांगण में जिले के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह का कार्यक्रम किया गया. मंत्री ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास के तहत आज हर क्षेत्र में विकास की रोशनी पहुंचायी जा रही है.
गरीबों को बासगीत का परचा देकर उनके घरों को बसाने का काम जहां राज्य सरकार रही है, वहीं शिक्षा के अधिकार को बिहार में शत प्रतिशत लागू करने की दिशा में बिहार सरकार की ओर ठोस कदम उठाये गये. साइकिल, पोशाक राशि की योजना की वजह से बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में बढ़ी है. अतिथियों का स्वागत सदर अनुमंडलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र ने किया. मंत्री ने मॉडल स्कूल, उलाव का उद्घाटन किया. ज्ञात हो कि बेगूसराय जिले में 5 मॉडल स्कूल बनाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.
इसके तहत उलाव बेगूसराय, मोरतर गढ़पुरा, समसा नावकोठभ, बजलपुरा तेघड़ा एवं सदानंदपुर बलिया शामिल हैं. मंत्री ने इस मौके पर मालपुर , खोदाबंदपुर, रानी एक,बरौनी एक,फुलबड़िया एक, चांदपुरा,सैदपुरा ऐमा में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. मंत्री ने वाटसन कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया. इसके तहत जिले के 32 अदद प्राथमिक मध्य, उच्च विद्यालयों में रनिंग वाटर के साथ छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रखंडों के साथ पेयजल सुविधा सहित शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाना है. इस योजना की स्वीकृत राशि एक करोड़, 83 लाख है.
मंत्री ने सामुदायिक भवन सह वर्क शेड भवन का उद्घाटन एवं 56 नि:शक्तों के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण किया. समारोह में सामाजिक पुनर्वास कोष के तहत चेक का वितरण, छात्रवृत्ति चेक का वितरण एवं अभियान बसेरा योजना के अंतर्गत 1065 परिवारों के बीच बंदोबस्त व बासगीत का परचा वितरण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, एसपी मनोज कुमार, मेयर संजय सिंह, विधान पार्षद रू दल राय, गूंजन कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement