Advertisement
छात्रों ने पांच कॉलेजों को बंद कराया
कुलपति से नाराज विद्यार्थी परिषद ने बाइक जुलूस निकाला एसबीएसएस कॉलेज में चल रहे मूल्यांकन कार्य को भी छात्रों ने रोकने का प्रयास किया नगर मंत्री ने कहा, कुलपति के कार्यकलाप से शैक्षणिक व्यवस्था ध्वस्त हो रही है बेगूसराय(नगर) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को […]
कुलपति से नाराज विद्यार्थी परिषद ने बाइक जुलूस निकाला
एसबीएसएस कॉलेज में चल रहे मूल्यांकन कार्य को भी छात्रों ने रोकने का प्रयास किया
नगर मंत्री ने कहा, कुलपति के कार्यकलाप से शैक्षणिक व्यवस्था ध्वस्त हो रही है
बेगूसराय(नगर) : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज, एसके महिला कॉलेज के साथ-साथ बीहट व मंझौल कॉलेजों को भी बंद कराया.
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर इन महाविद्यालयों में पहुंच कर वहां के काम-काज को रोकने का प्रयास किया. इससे कॉलेजों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
इस मौके पर एसबीएसएस कॉलेज में चल रहे मूल्यांकन कार्य को भी छात्रों ने रोकने का प्रयास किया. बेगूसराय में नगर मंत्री अजय कुमार, नगर सह मंत्री वासुकी कुमार के नेतृत्व में जीडी कॉलेज, एसबीएसएस कॉलेज एवं महिला कॉलेज में प्रदर्शन किया गया. मंझौल में नगर मंत्री कन्हैया कुमार के नेतृत्व में आरसीएस कॉलेज को बंद कराया गया.
बरौनी में एपीएसएम कॉलेज मंत्री आलोक कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक संजय कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकलाप से शैक्षणिक व्यवस्था ध्वस्त हो रही है.
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष रवि रोशन एवं एसबीएसएस कॉलेज मंत्री अविनाश कुमार ने कहा कि आज मिथिला विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा केंद्र कुलपति के अड़ियल रवैये के चलते बंद होने के कगार पर है. आंदोलन के दौरान ब्रजेश कुमार, वासुकी कुमार, राहुल कुमार,दीपक, अमन समेत अन्य छात्रों ने जोरदार आवाज बुलंद की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement