30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन के झटके से सहमे लोग

पूरी रात जग कर लोग ले रहे हैं भगवान का नाम भूकंप के झटके के साथ ही सड़कों पर लोगों का लग जाता है जमावड़ा बेगूसराय (नगर) : पिछले तीन दिनों से भूकंप के ताबड़तोड़ झटके के बाद लोगों में घबराहट बढ़ गयी है. भूकंप के हैटरिक लगाने से लोगों को यह बात समझ में […]

पूरी रात जग कर लोग ले रहे हैं भगवान का नाम
भूकंप के झटके के साथ ही सड़कों पर लोगों का लग जाता है जमावड़ा
बेगूसराय (नगर) : पिछले तीन दिनों से भूकंप के ताबड़तोड़ झटके के बाद लोगों में घबराहट बढ़ गयी है. भूकंप के हैटरिक लगाने से लोगों को यह बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर भूकंप का यह हड़कंप कब तक जारी रहेगा. शहर से लेकर गांव तक के लोगों में बेचैनी देखी जा रही है.
भूकंप के झटके से लोग अपना घर छोड़ कर सड़क पर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं. पुराने लोगों का कहना है कि इस बार का भूकंप काफी शक्तिशाली है. जो लगातार अपना प्रभाव दिखा रहा है. आनेवाले समय में इस भूकंप का हड़कंप लोगों को कहां तक पहुंचायेगा, इसकी चिंता बनी हुई है.
तीसरे दिन के झटके से मची अफरा-तफरी :पिछले तीन दिनों से भूकंप के ताबड़तोड़ झटके ने लोगों को न सिर्फ हिला कर रख दिया है, वरन कई कमजोर दिलवाले लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. तीसरे दिन के भूकंप के बाद कई लोगों के बेहोश होने की सूचना प्राप्त हो रही है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट संग्रह की जा रही है.
कार्यालयों व दुकानों को छोड़ कर भागे लोग :तीसरे दिन के भूकंप के झटके उस समय आये, जब लोग कार्यालयों में जहां अपने कार्य को निबटा रहे थे, वहीं बड़ी संख्या में लोग बाजारों में विभिन्न दुकानों में खरीदारी कर रहे थे. जैसे ही झटका महसूस हुआ कि लोगों में भगदड़ मच गयी.
लोग इमारतों से निकल कर सड़क पर आ गये. हालांकि, बहुत कम देर के इस झटके को लेकर कुछ देर में ही पूरा वातावरण शांत हो गया.
इलाहाबाद बैंक के मकान में आयी दरार : भूकंप के तीसरे दिन राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित हरपुर के समीप इलाहाबाद बैंक के मकान में दरार पड़ने की सूचना मिली है. वहीं दो टावरों के झुकने की भी खबर मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें