30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.. और खुली जगह की ओर भागने लगे

दो बार भूकंप के झटके आने से चारों तरफ मची रही अफरा-तफरी कई घरों की छतों व दीवार में पड़ीं दरारें सगे-संबंधियों का हाल चाल जानने के लिए फोन व मोबाइल पर संपर्क साधते दिखे लोग गढ़पुरा : दोपहर प्रखंड क्षेत्र के लोगों पर भूकंप के झटके ने लोगों को हिला कर रख दिया. भूकंप […]

दो बार भूकंप के झटके आने से चारों तरफ मची रही अफरा-तफरी
कई घरों की छतों व दीवार में पड़ीं दरारें
सगे-संबंधियों का हाल चाल जानने के लिए फोन व मोबाइल पर संपर्क साधते दिखे लोग
गढ़पुरा : दोपहर प्रखंड क्षेत्र के लोगों पर भूकंप के झटके ने लोगों को हिला कर रख दिया. भूकंप के झटके महसूस होते ही खुले जगह की तलाश कर भागते नजर आये लोग. लोगों ने पेड़-पौधे,मकान,बिजली,प्रवाहित तार-पोल आदि हिलते देख लोग भयभीत हो गये. वे जान-माल की रक्षा में जान बचाते दिखे. आधा घंटे के दौरान दो-दो बार झटके ने लोगों को और हिला कर रख दिया. गढ़पुरा बाजार में ग्राहक दुकान के बाहर सड़कों पर भागते देखे गये.
लोगों की मानें तो यह झटका करीब एक मिनट तक रहा. भूकंप के बाद सहमे लोग अपने-अपने रिश्तेदारों का हाल-चाल जानने में लगे रहे. भूकंप के कारण मोबाइल नेटवर्क ने भी काम करना बंद कर दिया. समाचार प्रेषण तक अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन ने बताया कि क्षेत्र से अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, कई मकानों को क्षति पहुंची है.
साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार को भूकंप के झटके से प्रखंड क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी.लोग जान बचाने के खातिर घर से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गये. कंपन शांत होते ही लोग एक-दूसरे गांव और शहरों में रह रहे रिश्तेदारों, मित्रों आदि से फोन पर हाल-चाल जाने में लग गये. भूकंप के झटके से चौकी गांव में सत्यनारायण साह का दीवार गिर गयी. सनहा पश्चिम गांव के समीप बिजली का पोल झुक गया.
पोल के समीप जमीन में भी दरार आ गयी. कहीं से जान-माल के नुकसान का समाचार नहीं मिला है. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार की दोपहर भूकंप के तेज झटके से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग जोर-जोर से चिल्लाते हुए घर से बाहर सड़क पर इकट्ठे हो गये. कहीं-कहीं दीवार में दरार भी आ गयी. भूकंप के दौरान अरवा गांव निवासी एक युवक घायल हो गया.
भूकंप के बाद लोगों में दहशत देखा गया.
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, भूकंप के दोहरे झटके से लोगों में मची रही अफरा-तफरी. बाजारों में सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में अफरा-तफरी देखी गयी. बलिया के बीडीओ मनोज पासवान, डंडारी के बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ नागेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे थे. मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार के दिन अचानक भूकंप होने से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. सभी लोग घर से निकलते देखे गये.
भूकंप में दशरथपुर में राजू ईश्वर, कमलाकांत ईश्वर, हरेराम ईश्वर,अमित कुमार के ईंट मकान गिर कर छत-विछत हो गये. इससे लोगों में भय समा गया.
बीडीओ डॉ अशोक कुमार, सीओ सुजीत कुमार ने समसा पुल व मसजिद का जायजा लिया. दूसरी ओर आरएन कॉलेज, हाजीपुर के प्राचार्य प्रो डॉ ओमप्रकाश राय श्यामजी, गणोश शंकर दत्त ईश्वर ने भूकंप के दौरान मजदूर वर्ग का घर गिर जाने से चिंता व्यक्त की. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार, धरती हिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. डीएवी एचएफसी, ईरा एकेडमी, ज्ञान भारती सहित अनेक शिक्षण संस्थानों में स्कूली बच्चों को सुरक्षित निकाल कर मैदान में एकत्रित किया गया. बच्चों में काफी दहशत फैल गयी. तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार की दोपहर कुछ ही अंतराल से भूकंप के दो झटकों ने लोगों में दहशत समा गया.
मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार-भूकंप आने से मटिहानी प्रखंड का आरटीपीएस भवन दरक गया. क्षेत्र में कई घरों के भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, लोग घर से बाहर आ गये. कुछ समय के लिए चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.
भूकंप के झटके से लोग काफी भयभीत दिखे. बखरी प्रतिनिधि के अनुसार, शनिवार को अचानक आये भूकंप से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.लोग घर से सड़क पर निकल आए.हालांकि भूकंप से जान माल की क्षति की सूचना नहीं है.लगातार दो बार आये भूकंप के झटकों को लोगों ने अच्छी तरह महसूस किया. बिजली के खंभों को हिलते देखा गया. भूकंप शांत होने के बाद लोग अपने संबंधियों से हाल-चाल पूछने में व्यस्त दिखे.
करीब एक घंटे तक सभी मोबाइल नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया था. थाना क्षेत्र के गंगरहों गांव में भूकंप से गंगरहों निवासी मूसो पासवान का घर गिर गया. कई जगह मकानों में दरार आने की सूचना है. भूकंप के दौरान निजी शिक्षण संस्थानों में भी अफरा-तफरी दिखी. सभी शिक्षण संस्थानों में तत्काल छुट्टी दे दी गयी. गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार, भूकंप के झटके से संपूर्ण गढ़हारा-बरौनी समेत आसपास के क्षेत्रों में खलबली मच गयी.अचानक घर की दीवारें व रखे हुए सामान तीव्र गति से हिलने लगे. लोग जैसे-तैसे घर से निकल खुले स्थान पर भाग कर जाते देखे गये. रेलवे कॉलोनी, गढ़हारा में क्वार्टरों के अंदर महिला व पुरुष बाहर निकलते देखे गये.
गढ़हारा, बारो, अमरपुर समेत कई जगह बुजुर्गो ने बताया कि इस तरह का भूकंप पहली बार देखा गया. राजवाड़ा के राजाराम राय के खपरैल का मकान पूरी से क्षतिग्रस्त हो गया.
बरौनी भारतीय स्टेट बैंक में भी भूकंप के झटके से बैंक के अंदर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.भूकंप के झटके महसूस होते ही परिसर से बाहर निकलने लोग भागने लगे. भूकंप को लेकर गढ़हारा, बारो, अमरपुर, चकबल समेत दर्जनों घर क्षतिग्रस्त होने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान मोबाइल का नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा था. घटना के घंटों बाद परिजन एक-दूसरे से सलामती की खबर पूछते देखे गये.
खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रकृति का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों से लगातार लोगों को प्रकृति के प्रहार से दो-चार होना पड़ रहा है. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में जबरदस्त भूकंप का झटका महसूस हुआ. प्रखंड के सभी पदाधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय से बाहर मैदान की ओर निकलते देखे गये. ग्रामीण भी घर से बाहर निकल कर अपनी-अपनी जान बचाने के लिए भागे. चारों तरफ चिल्लाहट-अफरा-तफरी का माहौल था.
लोग दहशत में नजर आ रहे थे. मोबाइल के जरिये लोग अपने संबंधियों से बात करना चाह रहे थे, लेकिन घंटों मोबाइल का नेटवर्क फेल रहा. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने बताया कि खोदाबंदपुर पंचायत अंतर्गत मुसहरी गांव में राम जपो महतो का ईंट-खपरैल का घर गिर गया. इसके अलावा कई झोंपड़ियां भी ध्वस्त हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें