23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडि़त व शोषित की लड़ाई लड़ती आयी है भाकपा : विधायक

तस्वीर-संबोधित करते भाकपा विधायक अवधेश रायतस्वीर-13शिक्षकों के जारी आंदोलन का समर्थन कियाबखरी (नगर). जन कल्याणकारी योजनाओं में लूट के खिलाफ भाकपा द्वारा पंचायतवार आमसभा पूर्व घोषित कार्यक्रम की शुरुआत बागवन पंचायत से की गयी. सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बछवाड़ा के भाकपा विधायक अवधेश राय ने कहा जनकल्याणकारी योजनाओं […]

तस्वीर-संबोधित करते भाकपा विधायक अवधेश रायतस्वीर-13शिक्षकों के जारी आंदोलन का समर्थन कियाबखरी (नगर). जन कल्याणकारी योजनाओं में लूट के खिलाफ भाकपा द्वारा पंचायतवार आमसभा पूर्व घोषित कार्यक्रम की शुरुआत बागवन पंचायत से की गयी. सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बछवाड़ा के भाकपा विधायक अवधेश राय ने कहा जनकल्याणकारी योजनाओं में गरीबों की हकमारी कर लूट मचायी जा रही है. भाकपा पीडि़त शोषितों की लड़ाई लड़ती है. विधायक ने सहायक अंचल सचिव संजय राय के बागवन पुल से लौछे ग्राम तक पक्की सड़क निर्माण की मांग पर उन्होंने विभागीय मंत्री से बात कर अविलंब कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया. उन्होंने शिक्षकों द्वारा जारी आंदोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराया. जबकि भूमि अधिग्रहण बिल को काला कानून बताया. उक्त बिल के खिलाफ सभी वामपंथी दल द्वारा 14 मई को पटना में आंदोलन किया जायेगा. पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि हक मांगने से नहीं लड़ कर ही लिया जा सकता है. जिला मंत्री गणेश सिंह ने कहा बागवन पंचायत में गैर मजरूआ आम, सिलिंग एक्ट सैफाजुल तथा केसरहिंद के लगभग एक सौ एकड़ जमीन पर लाल झंडा गाड़ कर गरीब भूमिहीनों को बसाया जायेगा. सभा को अंचल मंत्री शिव सहनी, पूर्व उपप्रमुख रामप्रयाग राय, जितेंद्र जीतू, सुरेश सहनी, सरपंच बलराम स्वर्णकार, राजकुमार गुप्ता, रामचंद्र सदा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन सूर्यकांत पासवान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें