(नगर). तैलिक संघ बखरी के तत्वावधान में राष्ट्रभक्त दानवीर भामा साह की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर बड़ी संख्या में जुटे साहु समाज के लोगों ने सजे-सजाये रथ पर भामा साह की तसवीर के साथ नगर के संपूर्ण मार्गों का भ्रमण किया. आंबेडकर चौक से निकली शोभायात्रा तैलिक वैश्य भवन पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
सभा को संबोधित करते हुए तैलिक संघर्ष मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश साह ने भामा साह की दानवीरता की चर्चा की. तेली जाति को बिहार सरकार द्वारा अति पिछड़ी जाति की सूची में शामिल किये जाने पर हर्ष प्रकट किया. नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा शिक्षा के बल पर ही समाज को आरक्षण में अति पिछड़ा का लाभ मिल पायेगा. भामा साह ने समाज को देशभक्ति एवं दानशीलता का रास्ता भी दिखाया है.
इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. सभा का संचालन कर रहे संघ के उपाध्यक्ष व भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज नवीन ने नशाखोरी व जुए के खिलाफ समाज के नौजवानों आवाज उठाने की बात कही. सभा को प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र कुमार राजा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंभु कुमार तहलका, महामंत्री भूषण साह, डॉ आलोक आर्यण, पारस साह, नगर पार्षद सरिता साह आदि मौजूद थे.