17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने जाम किया एसएच 55

10 अप्रैल से शिक्षकों की हड़ताल के कारण स्कूलों में पठन-पाठन ठप होने पर छात्रों का सब्र का बांध टूट गया. नतीजा हुआ कि उन्होंने विरोध में एसएच 55 को घंटों जाम कर दिया, जिससे सड़क पर घंटों वाहनों का आवागमन ठप हो गया. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छात्रों ने बताया […]

10 अप्रैल से शिक्षकों की हड़ताल के कारण स्कूलों में पठन-पाठन ठप होने पर छात्रों का सब्र का बांध टूट गया. नतीजा हुआ कि उन्होंने विरोध में एसएच 55 को घंटों जाम कर दिया, जिससे सड़क पर घंटों वाहनों का आवागमन ठप हो गया. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छात्रों ने बताया कि विद्यालय में कई दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही है. वे विद्यालय तो आते हैं, लेकिन पढ़ाई नहीं होने के चलते निराश होकर लौट जाते हैं.
खोदाबंदपुर : विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से पठन-पाठन ठप हो गयी है. इससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसी के तहत छात्रों के सब्र का बांध बुधवार को टूट गया और बड़ी संख्या में छात्र सरस्वती के मंदिर से निकल कर सड़क पर आ गये. मौके पर आक्रोशित छात्रों ने बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 को घंटों जाम कर दिया, जिससे उक्त मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के समीप ही सड़क पर बेंच व टेबल लगा कर आवागमन को बाधित कर दिया. इसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
कड़ी धूप व भीषण गरमी को लेकर सड़क जाम के चलते सफर कर रहे यात्रियों का बुरा हाल था. इस मौके पर छात्र गोरेलाल, सरोज कुमार, शिवम कुमार, कृष्ण कुमार, गणोश राय, अमन कुमार, शिवम कुमार मो गुलजार समेत अन्य छात्रों ने बताया कि विद्यालय में कई दिनों से पढ़ाई नहीं हो रही है.
वे लोग विद्यालय तो आते हैं, लेकिन पढ़ाई नहीं होने के चलते निराश होकर लौट जाते हैं.सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ कुमुद रंजन, थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटवाया. ज्ञात हो कि नियोजित शिक्षकों की हड़ताल पर चले जाने से विद्यालय के वर्ग संचालन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूली छात्रों के द्वारा सड़क जाम को लेकर विद्यालय के प्रांगण में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें