21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मालती पिपरा-दलसिंहसराय मुख्य पथ के फाटक चौक के समीप जताया विरोधवर्ष 1969 में बगैर अधिग्रहण किये जमीन पर सड़क बनाने का अब तक नहीं मिला मुआवजा तस्वीर-विरोध जताते ग्रामीण तस्वीर-5मंसूरचक . निजी जमीन पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य को ग्रामीणों ने मंगलवार को रोक दिया. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आये. […]

मालती पिपरा-दलसिंहसराय मुख्य पथ के फाटक चौक के समीप जताया विरोधवर्ष 1969 में बगैर अधिग्रहण किये जमीन पर सड़क बनाने का अब तक नहीं मिला मुआवजा तस्वीर-विरोध जताते ग्रामीण तस्वीर-5मंसूरचक . निजी जमीन पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य को ग्रामीणों ने मंगलवार को रोक दिया. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आये. मालती पिपरा-दलसिंहसराय मुख्य पथ के फाटक चौक के समीप आंदोलन कर रहे रामनाथ गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, सामर प्रसाद गुप्ता,अशोक कुमार गुप्ता आदि ने बताया कि 1969 ईं में सरकार द्वारा बगैर अधिग्रहण किये हुए निजी जमीन पर सड़क बना दी गयी, लेकिन अब तक जमीन का मुआवजा नहीं मिल सका है. वर्ष 1970 से भू-अर्जन पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, मुख्य अधीक्षण अभियंता, दरभंगा के पास कई बार लिखित आवेदन देकर मुआवजा देने की मांग करते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वर्ष 2013 में बिहार विधान परिषद की निवेदन समिति के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय के पास भी शिकायत दर्ज करायी थी. ग्रामीणों की भावना को समझते हुए चहलकदमी तेज कर दी गयी. इसी वक्त तत्कालीन जिलाधिकारी ने मुआवजा भुगतान करने का आश्वासन भी दिया था. वह भी ठंडे बस्ते में रह गया. इसी बीच पुन: सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा था. इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें