तस्वीर-जर्जर पंचायत भवन तस्वीर-9गढ़पुरा . पंचायत राज भवन, मालीपुर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में वर्षों से अपने उद्घार की बाट जोह रहा है. विदित हो कि पंचायत भवन कार्यालय, मालीपुर की लगभग 15 कट्ठा अपनी जमीन है. इस पर वर्षों पूर्व भवन बना था. इसमें एक कमरा ग्राम कचहरी के लिए और एक कमरा पंचायत कार्यालय के लिए रखे गये थे, जो अब पुराने व जर्जर हो चुके हैं. छत से बरसात के दिनों में पानी टपकते रहता है. दिन में पंचायतस्तरीय कार्यों के निबटारे के लिए बरामदे पर डर से कर्मी व जनप्रतिनिधि नहीं बैठते हैं. इसके कारण लोगों का काम भी बाधित होता है. परंतु, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है और न ही पंचायत सरकार भवन बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस संबंध में मालीपुर पंचायत की मुखिया बेबी कुमारी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बनाने का प्रस्ताव वर्ष 2014-15 के बजट में भेजा जा चुका है. आगे की प्रक्रिया का कार्य जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा ही शुरू कराया जायेगा.
उद्धारक की बाट जोह रहा पंचायत भवन
तस्वीर-जर्जर पंचायत भवन तस्वीर-9गढ़पुरा . पंचायत राज भवन, मालीपुर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में वर्षों से अपने उद्घार की बाट जोह रहा है. विदित हो कि पंचायत भवन कार्यालय, मालीपुर की लगभग 15 कट्ठा अपनी जमीन है. इस पर वर्षों पूर्व भवन बना था. इसमें एक कमरा ग्राम कचहरी के लिए और एक कमरा पंचायत कार्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement