13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार शिक्षकों के साथ कर रही नाइंसाफी

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय के समक्ष आंदोलन शुरू किया सरकार इन शिक्षकों की मांगों को मानने में आनाकानी कर रही है : शत्रुघ्न मांगें पूरी होने तक आंदोलन पर अडिग रहने का आह्वान बेगूसराय(नगर) : समान काम के लिए समान वेतन शिक्षकों को देना होगा. राज्य की सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी […]

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय के समक्ष आंदोलन शुरू किया
सरकार इन शिक्षकों की मांगों को मानने में आनाकानी कर रही है : शत्रुघ्न
मांगें पूरी होने तक आंदोलन पर अडिग रहने का आह्वान
बेगूसराय(नगर) : समान काम के लिए समान वेतन शिक्षकों को देना होगा. राज्य की सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है. इसे किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा 15 अप्रैल से समाहरणालय पर शुरू किये गये धरने को संबोधित करते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बार-बार लिखित व मौखिक अनुरोध व समर्पित ज्ञापन के बाद भी राज्य की सरकार इन शिक्षकों की मांगों को मानने में आना-कानी कर रही है. इसके चलते बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है.
श्री सिंह ने उपस्थित नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांगों को सरकार तभी मान सकती है, जब आप पूरी तरह से एकताबद्ध होकर अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरोध में आवाज बुलंद करेंगे. अगर आपमें आपसी टूट होगी, तो सरकार आपकी कमजोरी को भांपते हुए कभी भी आपकी मांगों की दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर सकती है. इस मौके पर उन्होंने संघ की एकता, नेतृत्व में निष्ठा एवं संघर्ष के लिए अडिग रहने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया.
राज्य अध्यक्ष ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन पर अडिग रहने का आह्वान उपस्थित शिक्षकों से किया. 19 अप्रैल की बीसी, ईसीई परीक्षा एवं अन्य आगे की परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में सहयोग नहीं करने के लिए कटिबद्ध रहने का आह्वान किया. इस मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यसमिति सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांगों के लिए आंदोलन शुरू हो चुका है. सरकार जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लेती है तब तक हम चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को जारी रखेंगे.
धरने को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानंद चौधरी, जिला सचिव सुधाकर राय, भगीरथ प्रसाद राय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मिथिलेश झा, विक्रांत भास्कर, रणधीर कुमार, अवध किशोर सिंह, अरविंद कुमार, प्रताप नारायण सिंह, पूर्व जिला सचिव गणोश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार हरि, मुन्ना कुमार, दिवाकर सिंह समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे. ज्ञात हो कि समाहरणालय पर माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन 18 अप्रैल तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें