28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल-कूद के विकास में सबका सहयोग जरूरी

जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन का चुनाव समाप्ततसवीर- चुनाव में उपस्थित पदाधिकारीतसवीर-9(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बेगूसराय जिला वेट लिफ्टिंग(भारोत्तोलन) एसोसिएशन का चुनाव प्रदेश के पर्यवेक्षक वैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में शहर के हरहर महादेव चौक स्थित केडीएम पैलेस के सभागार में शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें जिले के खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित हुए. इस मौके पर […]

जिला वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन का चुनाव समाप्ततसवीर- चुनाव में उपस्थित पदाधिकारीतसवीर-9(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). बेगूसराय जिला वेट लिफ्टिंग(भारोत्तोलन) एसोसिएशन का चुनाव प्रदेश के पर्यवेक्षक वैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में शहर के हरहर महादेव चौक स्थित केडीएम पैलेस के सभागार में शनिवार को संपन्न हुआ. इसमें जिले के खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग उपस्थित हुए. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रू प में समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल-कूद से न सिर्फ शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बल्कि सामाजिक विकास में भी इसकी उपयोगिता है. उन्होंने कहा कि यहां के लड़कों की मौका मिले तो देश में अपनी प्रतिभा का परचम फहरायेंगे. इस मौके पर जिला पार्षद सह भाजपा नेता बलराम प्रसाद सिंह ने जिले में खेल-कूद के विकास में आमलोगों से सहयोग की अपील की. सभा का संचालन सिने कलाकार अमीय कश्यप ने किया. मौके पर सर्वसम्मत से अधिवक्ता रजनीश भास्कर को संघ का अध्यक्ष चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष के रू प में अमीय कश्यप, सुधीर राय मुन्ना, बलराम सिंह, प्रभाकर कुमार राय, अमित शाह, शंभु पासवान, रामेश्वर महतो, भुवनेश्वर पासवान, सचिव के रू प में हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, संयुक्त सचिव के रू प में वकील पासवान, आशुतोष पोद्यार, रविशंकर, अरविंद कुमार पासवान, प्रो डॉ भोला ईश्वर, संजीत कुमार मुन्ना, राकेश कुमार चौधरी, प्रफुल्लचंद्र मिश्र, स्वामी अरुणानंद स्वामी तथा कार्यकारिणी सदस्य के रू प में नुरू ल हुदा, डॉ एन भास्कर, पंकज पराशर, मनोज कुमार साह चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें