बरौनी : ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर दीन दयाल रोड बरौनी निवासी एक लड़की ने शुक्रवार को फुलवडि़या थाना पहुंच कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले को उजागर किया है. फुलवडि़या थाना में पीडि़त लड़की ने पुलिस के सामने बताया कि विगत सात महीने पूर्व फुलवडि़या दो पंचायत निवासी मो आशिक के साथ उसका प्रेम हुआ था.
लगभग तीन महीने पूर्व घर से भाग कर दोनों ने शादी कर ली. शादी से पूर्व दोनों में अपने-अपने धर्म के अनुसार स्वेच्छा से पूजा-पाठ करने का समझौता हुआ था लेकिन शादी के बाद सब कुछ बदल गया. पीडि़त लड़की ने ससुराल वालों पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है.
पुलिस ने पीडि़त लड़की को फर्दबयान दर्ज करने के लिए महिला हेल्पलाइन बेगूसराय भेज दिया है तथा आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. तेघड़ा के भाजपा विधायक ललन कुंवर ने भी फुलवडि़या थाना पहुंच कर पीडि़त लड़की तथा उसके परिजनों से पूछताछ की. भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलखन सिंह ने भी ऐसी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. फुलवडि़या थाने में पूर्व जिला पार्षद उमेश प्रसाद सिंह, मुखिया मो इब्राहिम, पूर्व मुखिया महेश प्रसाद गुप्ता, उपमुखिया अरविंद चौधरी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.