19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलिंडर फटने से 12 वर्षीया किशोरी जख्मी

चेरियाबरियारपुर/मंझौल. अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत सिउरी गांव में शिव मंदिर के समीप अनिल ईश्वर के घर में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गयी. इसमें खपरैल के रसोई घर सहित मकान के दो कमरे भी जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन सहित सारा सामान जल गया. जानकारी अनुसार, उक्त घटना में अनिल ईश्वर की […]

चेरियाबरियारपुर/मंझौल. अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत सिउरी गांव में शिव मंदिर के समीप अनिल ईश्वर के घर में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गयी. इसमें खपरैल के रसोई घर सहित मकान के दो कमरे भी जल गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, बरतन सहित सारा सामान जल गया. जानकारी अनुसार, उक्त घटना में अनिल ईश्वर की 12 वर्षीया पुत्री अर्पिता ईश्वर आंशिक रूप से झुलस कर जख्मी हो गयी. उसका इलाज मंझौल के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना उस वक्त घटी, जब उक्त किशोरी दोपहर में कु छ बनाने के लिए रसोई घर में गयी. उसने जैसे ही माचिस की तिल्ली जलायी, आग लग गयी. रेगुलेटर के पास भी जलने लगी. झुलसी अवस्था में ही उक्त किशोरी रसोई घर से निकल कर शोर मचाने लगी. तभी अचानक गैस सिलिंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया एवं पूरा मकान धू-धू कर जलने लगा. लेकिन, पड़ोसियों के सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें