17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमन ट्रॉफी के लिए जिला क्रिकेट टीम की घोषणा

बेगूसराय (नगर) : बीसीसीआइ से मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी के लिए बेगूसराय जिला टीम की घोषणा चयन समिति के प्रमुख जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी मो शाकीर ने की. संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पुलिस लाइन के मैदान में बुधवार को जिले के 150 खिलाड़ियों […]

बेगूसराय (नगर) : बीसीसीआइ से मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी के लिए बेगूसराय जिला टीम की घोषणा चयन समिति के प्रमुख जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी मो शाकीर ने की.
संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि पुलिस लाइन के मैदान में बुधवार को जिले के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें अंडर-19 एवं हेमन ट्रॉफी के लिए टीम की चयन प्रक्रिया की गयी. इसमें हेमन ट्रॉफी के लिए बेगूसराय जिला टीम की 16 सदस्यीय टीम घोषित की गयी.
उन्होंने बताया कि हेमन ट्रॉफी में बेगूसराय का पहला मुकाबला 16 अप्रैल को पूर्णिया में अररिया के खिलाफ होगा.
चयन शिविर का विधिवत उद्घाटन नगर निगम के महापौर संजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर अजीत चौधरी, संतोष सुमन, अजय, मुन्ना, मो शकील, शोभित कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
हेमन ट्रॉफी के लिए बेगूसराय टीम में प्रेम रंजन पाठक (कप्तान), दिलजीत कुमार (उप कप्तान), मो मोहसिन खान, संजीव रंजन, अजीत कुमार (विकेट कीपर), राजकिशोर राय, अरविंद कुमार, सनोज मैगील, कृष्णा कुमार, पल्लू कुमार, मो मेहराज आलम, रणवीर कुमार, मो सद्दाम, रोहन कुमार व राहुल कुमार शामिल हैं.
टीम मैनेजर मो शकील को बनाया गया है. संघ के संयुक्त सचिव श्री वीरेश ने बताया कि 9 मार्च की सुबह आठ बजे बेगूसराय रेलवे स्टेशन से बेगूसराय अंडर 16 जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह खिलाड़ियों को रवाना करेंगे. श्री वीरेश ने बताया कि जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा 11 अप्रैल को की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें