बकाया भुगतान की मांग कर रहे थे मनरेगा मजदूरअविलंब भुगतान के आश्वासन के बाद सहमत हुए मजदूरतस्वीर-जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाते पदाधिकारी तस्वीर-4बखरी(नगर). बकाया भुगतान को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सकरपुरा पंचायत के मनरेगा मजदूरों का अनशन रविवार को 48 घंटे के बाद समाप्त हो गया. बीडीओ संजीव कुमार झा व पीओ रामएकबाल पंडित ने डीडीसी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग को भेजे गये पत्र के आलोक में अविलंब मजदूरी भुगतान के आश्वासन के बाद मजदूर अनशन तोड़ने पर सहमत हुए. तत्पश्चात मौके पर उपस्थित बीडीओ, पीओ के अलावा भाकपा सहायक अंचल सचिव संजय राय, सकरपुरा पंचायत के मुखिया मधुसूदन महतो, विनोद राय, श्रीराम-जानकी ठाकुरबाड़ी, जागीर गाछी के सचिव रिपुंजय राय आदि ने संयुक्त रूप से जूस पिला कर अनशन को समाप्त कराया. बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि मजदूरी भुगतान को लेकर डीडीसी द्वारा पत्र के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर मजदूरों के लंबित मजदूरी भुगतान की अनुमति मांगी है. डीडीसी ने भेजे पत्र में कहा है कि लंबित मजदूरी भुगतान हेतु एसडीओ व कार्यपालक अभियंता मनरेगा से जांच करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट में दोनों पदाधिकारियों ने क्रियान्वित योजनाओं के मजदूरी भुगतान की अनुशंसा की थी.
आमरण अनशन 48 घंटे बाद समाप्त
बकाया भुगतान की मांग कर रहे थे मनरेगा मजदूरअविलंब भुगतान के आश्वासन के बाद सहमत हुए मजदूरतस्वीर-जूस पिला कर अनशन समाप्त करवाते पदाधिकारी तस्वीर-4बखरी(नगर). बकाया भुगतान को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सकरपुरा पंचायत के मनरेगा मजदूरों का अनशन रविवार को 48 घंटे के बाद समाप्त हो गया. बीडीओ संजीव कुमार झा व पीओ रामएकबाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement