रघुनाथपुर गांव में रामधुन यज्ञ का आयोजनतस्वीर-सभा को संबोधित करते सांसद जयप्रकाश यादव तस्वीर-9साहेबपुरकमाल. यज्ञ शांति और सदभाव का प्रतीक माना जाता है.इसके आयोजन से जनमानस में इनसानियत का भाव जगता है.और समाज में मिल कर रहने की प्रेरणा भी मिलती है. उक्त बातें बांका के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव ने शुक्रवार की शाम रघुनाथपुर गांव में आयोजित रामधुन यज्ञ में भाग लेने बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने कहा कि नारी आदि शक्ति है.और सर्वश्रेष्ठ भी है.इसलिए नारी का सम्मान हमारा धर्म है. सांसद ने आज के बदलते परिवेश में नफरत, ईर्ष्या, द्वेष, कपट भाव को त्याग कर एक-दूसरे का सम्मान करना, पीडि़त मानव की सेवा तथा असहायों की सहायता करने से ही शांति मिल सकती है.श्री यादव ने इस क्षेत्र से पुराना लगाव रहने के कारण क्षेत्र का विकास में हमेशा तत्पर रहने का भी भरोसा दिलाया. युवा राजद नेता बमबम यादव की उन्होंने प्रशंसा की. बमबम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने सांसद का थाना चौक, साहेबपुरकमाल पर भव्य स्वागत किया. दर्जनों घोड़ा, गाड़ी के साथ अगवानी की. इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ रके ाज्य पार्षद सुदर्शन राय, आशुतोष चंद्र राय, अतुल कुमार, निखिल कुमार, सनोज राय, सिंधु कुमारी, सुनीता कुमारी, हेमलता कुमारी सहित दर्जनों लोग भी उपस्थित थे.
यज्ञ शांति व सद्भाव का प्रतीक है : जयप्रकाश
रघुनाथपुर गांव में रामधुन यज्ञ का आयोजनतस्वीर-सभा को संबोधित करते सांसद जयप्रकाश यादव तस्वीर-9साहेबपुरकमाल. यज्ञ शांति और सदभाव का प्रतीक माना जाता है.इसके आयोजन से जनमानस में इनसानियत का भाव जगता है.और समाज में मिल कर रहने की प्रेरणा भी मिलती है. उक्त बातें बांका के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव ने शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement