सीओ ने 16 मार्च को हुए डाक को रद्द कर की कार्रवाईडाक की सूचना ससमय तामिला में देरी होने का नाजिर पर आरोपतीन दिनों के अंदर जवाब देने का आदेशछौड़ाही. सीओ संतोष श्रीवास्तव ने छौड़ाही हाट का वर्ष 2015-16 के लिए 16 मार्च को हुए डाक को रद्द करते अंचल नाजिर से स्पष्टीकरण मांगा है. नाजिर पर लापरवाही बरतने का आरोप है. अंचल कार्यालय से 27 मार्च को जारी आदेश में अंचल नाजिर संजीव कुमार पर डाक की कार्रवाई की सूचना ससमय सभी संबंधित लोगों को नहीं देने पर तीन दिनों के अंदर जवाब-तलब किया है. आदेश में कहा गया है कि छौड़ाही हाइस्कूल मैदान में सप्ताह में दो दिन लगने वाले हाट की बीते 16 मार्च को बंदोबस्ती की गयी थी. डाक की आम सूचना सभी संबंधित लोगों को समय पर नहीं मिलने के कारण महज चार लोग डाक में भाग ले सके. डाक के समय हाइस्कूल के एचएम एवं थाने के प्रतिनिधि भी उपस्थित नहीं थे. सूचना में देरी के चलते डाक की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी नहीं करायी जा सकी. डाक की प्रक्रिया नियम विरुद्ध होने के चलते पूर्व से संपन्न डाक को रद्द करते हुए नाजिर से पुन: डाक के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा गया है. आदेश की प्रतिलिपि अपर समाहर्ता बेगूसराय, एसडीएम मंझौल, थानाध्यक्ष छौड़ाही के अलावा डाक प्राप्तकर्ता सिंकदर चौधरी व छौड़ाही हाइस्कूल के एचएम को सूचनार्थ भेजा गया. कहा गया है कि जब तक दोबारा डाक की कार्रवाई संपन्न नहीं हो जाती है, तब तक पूर्व की भांति हाइस्कूल मैदान में सप्ताह में दो दिन लगने वाले हाट की टैक्स वसूली स्कूल के एचएम को अपने स्तर से करने को कहा गया है.
बंदोबस्ती में लापरवाही करने पर नाजिर से मांगा जवाब
सीओ ने 16 मार्च को हुए डाक को रद्द कर की कार्रवाईडाक की सूचना ससमय तामिला में देरी होने का नाजिर पर आरोपतीन दिनों के अंदर जवाब देने का आदेशछौड़ाही. सीओ संतोष श्रीवास्तव ने छौड़ाही हाट का वर्ष 2015-16 के लिए 16 मार्च को हुए डाक को रद्द करते अंचल नाजिर से स्पष्टीकरण मांगा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement