30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उगते सूर्य को दिया गया अर्घ

बेगूसराय(नगर)/बीहट़ : उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ ही गुरुवार को लोक आस्था का पर्व चैती छठ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अहले सुबह से ही सिमरिया गंगा घाट पर छठव्रतियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. उग हो सूरज देव, भइले अरगिया के बेर जैसे छठ मइया के गीतों से घाट गूंज […]

बेगूसराय(नगर)/बीहट़ : उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ ही गुरुवार को लोक आस्था का पर्व चैती छठ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. अहले सुबह से ही सिमरिया गंगा घाट पर छठव्रतियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. उग हो सूरज देव, भइले अरगिया के बेर जैसे छठ मइया के गीतों से घाट गूंज रहा था.
व्रतियों ने अर्घ देकर परिवार की सुख-शांति की कामना की. घाट पर सर्वत्र गंदगी के कारण छठव्रतियों व उनके परिजनों ने असंतोष व्यक्त किया. बरौनी प्रखंड में विभिन्न नदियों व पोखरों में चैती छठ के अवसर पर व्रतियों द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया गया.
गढ़हारा. चैती छठ पर्व गुरुवार की सुबह को उगते सूर्य के पूजन के साथ ही संपन्न हो गया. सुबह होते ही अमरपुर पंचायत के जयनगर गंगा घाट पर छठव्रतियों समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं का आगमन प्रारंभ हो गया. व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ देते हुए श्रद्धा के साथ पूजा की. चैती छठ को लेकर गंगा घाट के आसपास समेत दूर-दूर तक मेला जैसा नजारा बना हुआ था. महिलाओं द्वारा छठ व्रत की भक्ति गीत से पूजा स्थल समेत संपूर्ण गढ़हारा में भक्तिमय माहौल था. पूजा के बाद व्रतियों ने प्रसाद वितरण कर आस्था प्रकट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें