31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जापान की 20 सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण

बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट स्थल पर 660 मेगावाट की नयी यूनिट की होगी स्थापनातस्वीर-बरौनी थर्मल उपनगरी का निरीक्षण करते जापान के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि तस्वीर-18बीहट़ बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट स्थल पर 660 मेगावाट की नयी यूनिट की स्थापना हेतु निरीक्षण करने पहुंची जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी के उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों की टीम ने गुरुवार […]

बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट स्थल पर 660 मेगावाट की नयी यूनिट की होगी स्थापनातस्वीर-बरौनी थर्मल उपनगरी का निरीक्षण करते जापान के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि तस्वीर-18बीहट़ बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट स्थल पर 660 मेगावाट की नयी यूनिट की स्थापना हेतु निरीक्षण करने पहुंची जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी के उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों की टीम ने गुरुवार को बरौनी थर्मल उपनगरी का भ्रमण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपनगरी के आवासीय क्वार्टर, सिवरेज, पानी सप्लाइ करनेवाले ट्यूबवेलों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की अद्यतन जानकारी ली. विदित हो कि बरौनी थर्मल के विस्तारित प्रोजेक्ट स्थल पर और नयी यूनिट की स्थापना के मद्देनजर जापान से 20 सदस्यीय टीम चार दिवसीय दौरे पर बरौनी थर्मल पहुंची है. इस दौरान टीम के सदस्यों ने न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट स्थल व गंगा वाटर प्रोजेक्ट सहित आरएंडएम में होनेवाली यूनिटों 6 एवं 7 का भी निरीक्षण किया. बरौनी थर्मल के महाप्रबंधक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नयी यूनिट संख्या 10 की स्थापना को लेकर गहन विचार-विमर्श किया. इस दौरे के पूर्व ही जापानी प्रतिनिधियों की उच्चस्तरीय टीम द्वारा अक्तूबर 2013 एवं दिसंबर 2014 में बरौनी थर्मल प्रोजेक्ट स्थल का निरीक्षण किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें