गढ़हारा. तीन दिवसीय बिहार दिवस का रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को राजकीय कृत मध्य विद्यालय, गढ़हारा में भव्य समारोह के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार ग्रामीण बैंक, गढ़हारा के शाखा प्रबंधक मोहम्मद इमाम व विशिष्ट अतिथि उपभोक्ता संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव भारती थे. संचालन सहायक शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी ने किया. मौके पर अल्पना कुमारी, प्रियंका कुमारी, उषा तांती, सुबोध कुमार,सुधीर वर्मा,पवन कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में मौजूद छात्र-छात्रा आदि मौजूद थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, दुनही में पंचायतस्तरीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रधान राहुल कुमार ने बताया कि 100 मीटर की दौड़,400 मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय दुनही के छात्र सफल रहे. लंबी कूद में प्रमोद कुमार व ललिता कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किये. इसके अलावा कबड्डी में छात्र वर्ग में मध्य विद्यालय, दुनही एवं छात्रा वर्ग में मनिकपुर विद्यालय की टीम विजयी हुई. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दोनों वर्गों से मध्य विद्यालय, दुनही की छात्राएं विजयी रहीं .इस अवसर पर सभी सफल छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया गया. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड समन्वयक पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार हिमांशु, सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह के अलावे विद्यालय परिवार के शिक्षक गण व छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का समापन
गढ़हारा. तीन दिवसीय बिहार दिवस का रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को राजकीय कृत मध्य विद्यालय, गढ़हारा में भव्य समारोह के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार ग्रामीण बैंक, गढ़हारा के शाखा प्रबंधक मोहम्मद इमाम व विशिष्ट अतिथि उपभोक्ता संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष डॉ संजीव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement