बेगूसराय (नगर) : गणित के कठिन प्रश्नों से जूझते रहे मैट्रिक के परीक्षार्थी. बेगूसराय शहर के 13 केंद्रों पर दूसरे दिन प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव ने बताया कि जिले के 31 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक हुई.
बलिया अनुमंडल से चार और मंझौल अनुमंडल स्थित एक केंद्र से एक विद्यार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. ज्ञान भारती उच्च विद्यालय, बेगूसराय से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इसके अलावा जीडी कॉलेज के दोनों केंद्रों पर, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय, एसकेएम कॉलेज, बेगूसराय, ओमर बालिका, बेगूसराय में दोनों पालियों में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
मंझौल प्रतिनिधि के अनुसार, दीनानाथ परमेश्वरी बालिका उच्च विद्यालय मंझौल केंद्र से रौल कोड 26076 की प्रीति कुमारी को कदाचार के आरोप में एसडीओ राशिद कलीम अंसारी द्वारा निष्कासित कर दिया गया. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, बलिया में चारों परीक्षा केंद्रों, उच्च विद्यालय बलिया, मध्य विद्यालय बलिया, उच्च विद्यालय बड़ी बलिया, पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर पर मैट्रिक परीक्षा की दोनों पालियों में गणित की परीक्षा संपन्न हो गयी. निरीक्षण एसडीओ मुकेश पांडेय, एएसपी कुमार आशीष ने किया.
जांच दल ने निरीक्षण किया
पंचादेवी श्यामाकांत इंटर महाविद्यालय सदानंदपुर केंद्र पर जांच दल ने निरीक्षण किया, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन ने महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट के परीक्षार्थी नीतीश कुमार क्रमांक 1500133, रौशन कुमार राय क्रमांक 1500132, केकन महतो उच्च विद्यालय, बरवीघी के मो शमशेर आलम क्रमांक 1500124 व मो महबूब आलम क्रमांक 1500121 को कदाचार करते पकड़ा, जिन्हें निष्कासित कर दिया गया. निरीक्षण के दौरान बलिया के बीडीओ मनोज पासवान, डंडारी के बीडीओ प्रभाकर सिंह, साहेबपुरकमाल के बीडीओ शामिल थे.
कई छात्रएं रहीं अनुपस्थित
गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के दौरान आरकेसी हाइस्कूल बरौनी में कदाचारमुक्त परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में गणित परीक्षा में 246 छात्रएं शामिल हुईं. दो छात्रएं अनुपस्थित थीं. दूसरी पाली की परीक्षा में 865 छात्रएं उपस्थित थीं, जबकि पांच छात्रएं अनुपस्थित रहीं. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरे विद्यालय परिसर में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गयी है. डीपीओ बेगूसराय अवधेश प्रसाद सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर संचालित व्यवस्था सहित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक गजेंद्र झा ने कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर हमलोग संकल्पित हैं. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बिहार माध्यमिक वार्षिक परीक्षा बुधवार को भारत सेवक समाज, हरपुर केंद्र पर शांतिपूर्ण समाप्त हुई. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक गणोश सिंह ने बताया कि दोनों पालियों में गणित विषय की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में जिले के छह विद्यालयों के कुल 706 परीक्षार्थियों में 692 ने परीक्षा दी. 14 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली की परीक्षा में 7 विद्यालयों के कुल 612 विद्यार्थियों में 593 उपस्थित हुए, जबकि 19 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त एवं शांति व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह तथा महिला पर्यवेक्षिका सुनीता कुमारी मुस्तैदी से लगे रहे. बखरी नगर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के तीन केंद्रों उच्च विद्यालय सकरपुरा, मध्य विद्यालय बखरी व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पर मैट्रिक की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.
सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हुई परीक्षा
एसडीओ अमित कुमार ने तीनों केंद्रों का जायजा लेने के पश्चात बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जा रहा है. साहेबपुरकमाल प्रतिनिधि के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा दो परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. जाैहरी लाल उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर दूसरे दिन भी एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा, जबकि प्रथम दिन 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार, मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत सुखराम दास उच्च विद्यालय में दोनों पालियों में गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रथम पाली में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव व बखरी एसडीओ अमित कुमार ने केंद्रों का निरीक्षण किया. केंद्राधीक्षक देवेंद्र पासवान ने बताया कि प्रथम पाली में चार छात्र अनुपस्थित पाये गये, जबकि दूसरी पाली में तीन छात्र अनुपस्थित पायी गयीं.
गणित की परीक्षा में 367 परीक्षार्थी हुए शामिल
बीहट़ सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा बुधवार को डीएवी, एचएफसी केंद्र पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा नियंत्रक रामाशंकर सिंह ने बताया कि गणित की परीक्षा में कुल 367 परीक्षार्थियों में 326 उपस्थित हुए. 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. 20 मार्च को अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी.