नावकोठीः प्रखंड की तीन पंचायतों में आगामी 20 मार्च को पैक्स का चुनाव होना है. इन तीनों पंचायतों में पहसारा पूर्वी ,पहसारा पश्चिम तथा समसा शामिल हैं. दिनेश यादव, सुशील कुमार, विपिन कुमार ने अपना नामांकन परचा भरा. इस पंचायत से कार्यकारिणी सदस्यों में अनुसूचित जाति 3, पिछड़ा वर्ग 3, सामान्य 9 के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा.
पहसारा पश्चिम से विपिन कुमार पाठक, सुनीत कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, रणवीर कुमार ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन भरा है. कार्यकारिणी सदस्यों में अनुसूचित जाति के 4, पिछड़ वर्ग के 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 5 तथा सामान्य 10 के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा. समसा पंचायत से अध्यक्ष पद हेतु रामदरेश महतो, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार, मंजरी देवी ने अपना नामांकन भरा. कार्यकारिणी सदस्यों में अनुसूचित जाति 1, पिछड़ा वर्ग 1, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2 तथा सामान्य वर्ग 6 के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा.
इस तरह अध्यक्ष पद हेतु पहसारा पूर्वी से चार तथा कार्यकारिणी पद हेतु उन्नीस उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा. समसा अध्यक्ष पद हेतु चार उम्मीदवारों ने तथा कार्यकारिणी हेतु 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा. 11 मार्च को समीक्षा की जायेगी. 12 मार्च नाम वापसी की तिथि निश्चित की गयी है.