गुस्सा : राशि नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने किया रोड जामएनएएच 31 पर घंटे तक मची रही अफरातफरीबीडीओ व दारोगा के समझाने पर शांत हुए छात्रप्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा, आवंटित होते ही राशि बांट दी जायेगी तसवीर- सड़क जाम करते आक्रोशित छात्र-छात्रातसवीर-1साहेबपुरकमाल . पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने से आक्रोशित उत्क्रमित सेनापति माध्यमिक विद्यालय, रघुनाथपुर के नवम वर्ग के दर्जनों छात्रों ने मंगलवार को रघुनाथपुर ढाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 31 को जाम कर जम कर प्रदर्शन किया. एनएच 31 जाम कर रहे छात्रों ने कहा कि हमलोगों को अब तक न तो साइकिल और न ही छात्रवृत्ति की राशि मिल पायी है, जबकि छात्राओं को पोशाक की राशि मिलने का इंतजार आज भी है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे रही हैं. सूचना पाकर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश और अवर निरीक्षक संजीव कुमार ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर सड़क पर से जाम हटा कर आवागमन को चालू करवाया. इस मौके पर जब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय में पहुंच कर प्रभारी प्रधानाध्यापिका धर्मशीला देवी से जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि विद्यालय का उत्क्रमण हुआ है. इसलिए सरकारी प्रक्रिया में विलंब हुआ है. राशि प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया जारी है. आवंटन प्राप्त होते ही छात्रों को राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. नवम वर्ग में कुल 78 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. छात्रों के इस आंदोलन को लेकर लगभग एक घंटे तक विद्यालय से लेकर सड़क तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
नहीं मिली साइकिल व छात्रवृत्ति
गुस्सा : राशि नहीं मिलने पर आक्रोशित छात्रों ने किया रोड जामएनएएच 31 पर घंटे तक मची रही अफरातफरीबीडीओ व दारोगा के समझाने पर शांत हुए छात्रप्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा, आवंटित होते ही राशि बांट दी जायेगी तसवीर- सड़क जाम करते आक्रोशित छात्र-छात्रातसवीर-1साहेबपुरकमाल . पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने से आक्रोशित उत्क्रमित सेनापति माध्यमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement