30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्री शेड, शौचालय और नहीं रोशनी की व्यवस्था

सोनमा-प्राणपुर हॉल्ट पर सुविधाओं का घोर अभावदो दशक पूर्व हॉल्ट का हुआ था उद्घाटनगढ़पुरा(बेगूसराय). समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड पर स्थित सोनमा-प्राणपुर हॉल्ट पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस हॉल्ट की स्थापना लगभग दो दशक पूर्व हुई थी. इसका उद्घाटन तत्कालीन सांसद चंद्रभानु देवी ने […]

सोनमा-प्राणपुर हॉल्ट पर सुविधाओं का घोर अभावदो दशक पूर्व हॉल्ट का हुआ था उद्घाटनगढ़पुरा(बेगूसराय). समस्तीपुर-खगडि़या रेलखंड पर स्थित सोनमा-प्राणपुर हॉल्ट पर मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस हॉल्ट की स्थापना लगभग दो दशक पूर्व हुई थी. इसका उद्घाटन तत्कालीन सांसद चंद्रभानु देवी ने किया था. उस समय से अब तक यह हॉल्ट एक छोटे से एलिबेस्टर के कमरे में कैद है. यहां तक कि यहां न तो यात्री शेड है और न ही शौचालय की व्यवस्था. रोशनी का भी कोई प्रबंध नहीं है और न ही इस हॉल्ट तक पहुंचने के लिए कोई पहुंच पथ है, जबकि यहां से प्रतिवर्ष रेलवे को लाखों रुपये का राजस्व मिलता है. छोटी लाइन से बड़ी रेल लाइन में आमान परिवर्तन के बाद लोगों में आशा की किरण जगी थी कि अब इस हॉल्ट का कायाकल्प हो जायेगा, लेकिन लोगों को सिर्फ निराशा हाथ लगी. ग्रामीण इलाकों का यह महत्वपूर्ण हॉल्ट समस्तीपुर व खगडि़या जाने का एक मात्र रास्ता है. इस हॉल्ट का दुर्भाग्य कहें कि इसे पदाधिकारी देखने भी नहीं आते हैं. इसके कारण कई समस्याओं में यह उलझा पड़ा हुआ है. हॉल्ट की दयनीय स्थिति से व्यथित सोनमा, प्राणपुर, गुदार, मौजीहरिसिंह सहित कई गांवों के लोगों ने इस हॉल्ट पर यात्रियों को हो रहीं परेशानियों को देखते हुए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें