Advertisement
हिंसक झड़प में10 घायल
वारदात : दर्जनों राउंड गोलियां बरसायी गयीं खूब चले ईंट-पत्थर होली की रात ही हो गयी हिंसक झड़प बखरी. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों ओर से दस लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से ईंट-रोड़े बरसाये गये. दर्जनों राउंड गोलियां […]
वारदात : दर्जनों राउंड गोलियां बरसायी गयीं
खूब चले ईंट-पत्थर
होली की रात ही हो गयी हिंसक झड़प
बखरी. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों ओर से दस लोग
घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से ईंट-रोड़े बरसाये गये. दर्जनों राउंड गोलियां चलाने की भी सूचना है. घटनास्थल पर भारी संख्या में ईंट-रोड़े बिखरे थे.
दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे थे. जानकारी के अनुसार, पूर्व उपप्रमुख टूना राय एवं बगल के पासवान टोले के युवकों के बीच होली की रात हुई कहासुनी हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के समर्थक ईंट-रोड़ा बरसाने लगे. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलाने की बात भी बतायी जा रही है.
घटना में रामपुर निवासी श्रवण कुमार, उसकी पत्नी ,तेजो पासवान, राममनोज कुमार, कुंदन कुमार,चंदन कुमार,कारी कुमार, बिनो मुखिया, धीरज राय एवं पंकज मिश्र घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. घटना के बाबत थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन लेने के बाद कार्रवाई की जायेगी, जबकि डीएसपी विरेंद्र कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी की सूचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement