30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 3-1 से रतनपुर ने दुलारपुर को किया पराजित

तसवीर-शील्ड प्रदान करते अतिथितसवीर-12खेल से समरस समाज का निर्माण संभव : सुरेश रौशन संयुक्त रू प से विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान कियाबरौनी. स्वस्थ तन और मन के लिए खेल का मानव जीवन में अहम योगदान है. खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है. इससे समरस समाज का निर्माण संभव है. उक्त बातें तेघड़ा […]

तसवीर-शील्ड प्रदान करते अतिथितसवीर-12खेल से समरस समाज का निर्माण संभव : सुरेश रौशन संयुक्त रू प से विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान कियाबरौनी. स्वस्थ तन और मन के लिए खेल का मानव जीवन में अहम योगदान है. खेल आपसी भाईचारा का प्रतीक है. इससे समरस समाज का निर्माण संभव है. उक्त बातें तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन ने अनुमंडल के प्रांगण में र्स्पोट्स क्लब दनियालपुर के द्वारा स्व बिदूर बाबू एवं शिव बाबू स्मृति वॉलीबॉल शील्ड टूर्नामेंट के फाइनल समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. इस मौके पर सचिव राजीव रंजन प्रसाद सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. फाइनल मैच दुलारपुर एवं रतनपुर के बीच खेला गया. काफी रोमांचक मुकावला में रतनपुर की टीम ने 3-1 से शील्ड पर कब्जा जमा लिया. मौके पर उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन, प्राचार्य अभिलाष दत्त, कृष्णनंदन सिंह, पेंशनर समाज के अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने संयुक्त रू प से विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया. इस मौके पर क्लब के द्वारा आये हुए अतिथियों को शाल से सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार रतनपुर के अविनाश कुमार को दिया गया. उद्घोषक के रू प में मो जब्बार, हरेराम सिंह, दिलीप सिंह, संतोष झा एवं स्कोरर के रू प में सुबोध मिश्र उपस्थित थे. समारोह में रामजी प्रसाद, अशोक मिश्रा, सुधीर सिंह, निखिल भारती, मो अख्तर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें