‘प्रभात खबर’ स्कॉलरशिप की परीक्षा कड़ी सुरक्षा में हुईपरीक्षार्थियों में दिखा उत्साहअधिक भीड़ होने के कारण मेले जैसा था नजारातसवीर- कड़ी सुरक्षा में परीक्षा देते परीक्षार्थीतसवीर-2,3तसवीर-परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र से बाहर निकलते परीक्षार्थीतसवीर-4,5बेगूसराय (नगर). शहर के आरसी एकेडमी में रविवार को ‘प्रभात खबर’ स्कॉलरशिप की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी. परीक्षा में बेगूसराय, खगडि़या, लखीसराय जिले केे कुल 399 परीक्षार्थी शामिल हुए. 97 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा परिसर में स्कॉलरशिप परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. छात्र-छात्राओं का कहना था कि प्रश्नपत्र कठिन तो जरूर थे, फिर एग्जाम अच्छा हुआ. सुबह 10 बजे से ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया था. दिन के 11 बजे तक परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ से मेले जैसा नजारा दिख रहा था. ज्ञात हो कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए प्रभात खबर के द्वारा पूरे बिहार के विभिन्न जिले में स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन एक साथ किया गया था. परीक्षा के दौरान गणित और विज्ञान के प्रश्नों से कई छात्र उलझते देखे गये. बेगूसराय की छात्रा शिल्पी गौतम, अपेक्षा, शिवम और खगडि़या के सौरभ और लखीसराय के पंकज का कहना था कि प्रश्न कठिन तो थे, लेकिन ऐसा नहीं कि उसका हल करना मुश्किल हो. केंद्राधीक्षक सह आरसी एकेडमी के निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से हुई. प्रभात खबर स्कॉलरशिप परीक्षा के संपन्न होने के बाद अब छात्र-छात्राओं की नजर परीक्षा परिणाम पर टिक गयी है.
BREAKING NEWS
प्रश्न कठिन होने के बावजूद चेहरे पर शिकन नहीं, दो फोटो लगेगा
‘प्रभात खबर’ स्कॉलरशिप की परीक्षा कड़ी सुरक्षा में हुईपरीक्षार्थियों में दिखा उत्साहअधिक भीड़ होने के कारण मेले जैसा था नजारातसवीर- कड़ी सुरक्षा में परीक्षा देते परीक्षार्थीतसवीर-2,3तसवीर-परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र से बाहर निकलते परीक्षार्थीतसवीर-4,5बेगूसराय (नगर). शहर के आरसी एकेडमी में रविवार को ‘प्रभात खबर’ स्कॉलरशिप की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी. परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement