बछवाड़ा : प्रखंड की रानी-03 पंचायत के रानी गांव एनएच-28 किनारे बसे लोगों के द्वारा दिये गये आवेदन में आगामी 9 मार्च से प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का निर्णय से अंचलाधिकारी को अवगत करा दिया गया. रानी गांव स्थित एनएच-28 के किनारे लगभग एक सौ सोलह परिवार पुनर्वास से वंचित हैं.
इन लोगों के पास वास के लिए जमीन नहीं है और न ही सक्षम है कि कही जमीन खरीद कर अपना घर बना सके. सड़क के किनारे लगभग 50 वर्षों से है. लेकिन हमलोग प्रखंड के अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार तक पुनर्वास के लिए जाते-जाते थक चुके हैं. वर्तमान समय में अंचलाधिकारी के अनुसार मात्र 49 व्यक्तियों को बसाने की बात हो रही है. आगामी 9 मार्च को प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर लोगों ने बैठने का निर्णय लिया है.