17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से किया गया परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता

साहेबपुरकमाल. ईमानदारी से किया गया परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता है.उसका प्रतिफल हमेशा बेहतर ही होता है. आवश्यकता है अपना लक्ष्य निर्धारित करने और उसकी प्राप्ति हेतु पूरे मनोयोग से कोशिश करने की. शिव संगम प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मान में मध्य विद्यालय कुरहा में आयोजित सम्मान समारोह में बलिया एसडीओ मुकेश पांडेय ने […]

साहेबपुरकमाल. ईमानदारी से किया गया परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता है.उसका प्रतिफल हमेशा बेहतर ही होता है. आवश्यकता है अपना लक्ष्य निर्धारित करने और उसकी प्राप्ति हेतु पूरे मनोयोग से कोशिश करने की. शिव संगम प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मान में मध्य विद्यालय कुरहा में आयोजित सम्मान समारोह में बलिया एसडीओ मुकेश पांडेय ने उक्त बातें कही.उन्होंने कहा है कि गांव में भी प्रतिभा बिखरा है.जरूरत है उसे उभारने की.जो शिव शिष्य परिवार ने किया है.इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक बलिया कुमार आशीष ने कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छी संस्कार भी जरूरी है.उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही अनुमंडल क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों में शिक्षक-छात्र की संयुक्त बैठक करने जा रहे है.बैठक में छात्रों को अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करने का सुझाव देने के साथ-साथ कैरियर कॉन्सिलिंग भी किया जायेगा.जिससे क्षेत्र में बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण हो सके.इस अवसर पर 8 फरवरी को आयोजित परीक्षा में सफल टॉप 12 छात्र और टॉप तीन छात्रा को दोनो अधिकारी के द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया.सम्मानित होने वालों में राजेश कुमार,गोपाल कुमार,मनीष कुमार,ब्रह्मानंद कुमार,नवीन कुमार,सिकंदर कुमार,छोटू कुमार, प्रीतम कुमार,अनुज कुमार,राजवीर कुमार,मनीष कुमार,छात्रा में अनुकुमारी,पूजा कुमारी,मीशु कुमारी शामिल है.सभा का संचालन साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें