Advertisement
23 केंद्रों पर 9884 परीक्षार्थी हुए शामिल
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिले के 23 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. प्रथम दिन 9884 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. जिले के सभी केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही. प्रथम पाली की परीक्षा में जीव विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा ली गयी, जिसमें 9652 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं, […]
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय जिले के 23 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार से शुरू हो गयी. प्रथम दिन 9884 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. जिले के सभी केंद्रों पर पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही. प्रथम पाली की परीक्षा में जीव विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा ली गयी, जिसमें 9652 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं, द्वितीय में लगभग 232 छात्र-छात्राओं ने दर्शनशास्त्र, व्यावसायिक पाठय़क्रम की परीक्षा दी.
शहर के जीडी कॉलेज में प्रथम पाली में 646 और द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी ने परीक्षा में भाग लिया. वहीं, एसबीएसएस कॉलेज में 568, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में 391, आयुर्वेदिक कॉलेज में 574, बीपी इंटर कॉलेज में 1031, ओमर बालिका में 574, कॉलेजिएट में 544 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. जेके इंटर में 282, एमआरजेडी में 409, बेसिक स्कूल में 468, ज्ञान भारती-147, विकास विद्यालय डुमरी में 746 और हरिपुर उच्च विद्यालय में 149 परीक्षार्थियों ने जीव विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा दी.
बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार- राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा में 290,ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा में 581, जेके उच्च विद्यालय बरौनी में 76 और आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवड़िया में 492 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया.
मंझौल प्रतिनिधि के अनुसार-आरसीएस कॉलेज मंझौल में 415, डीपीबी उच्च विद्यालय मंझौल में 299 और एमएस कॉलेज मंझौल में 151 छात्राओं ने परीक्षा दी.
बीहट संवाददाता के अनुसार – बरौनी प्रखंड के भारत सेवक समाज उच्च विद्यालय हरपुर केंद्र पर शुरू हो गयी. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक गणोश सिंह ने बताया कि प्रथम पाली की जीव विज्ञान की परीक्षा में 116 एवं इपीएस में 30 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं, दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र विषय में 3 विद्यार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा केंद्र पर बरौनी रिफाइनरी ओपी प्रभारी रविशंकर दल-बल के साथ उपस्थित थे.
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार- बलिया अनुमंडल के पंचादेवी श्यामकांत इंटर महाविद्यालय, सदानंदपुर व जीडी आर उच्च विद्यालय, बड़ी बलिया स्थित परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्रों पर एसडीओ मुकेश पांडेय व एएसपी कुमार आशीष ने निरीक्षण किया. दोनों केंद्रों पर सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जानकारी केंद्र अधीक्षक यादेवश सिंह व डॉ रामनंदन सिंह ने दी. तेघड़ा प्रखंड के चार केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी.
पहले दिन जीव विज्ञान की परीक्षा हुई. अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल ने बताया कि राजकीय उच्च विद्यालय तेघड़ा, ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा, जेके बरौनी, आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवड़िया में परीक्षा चल रही है. कदाचारमुक्त और निष्पक्ष परीक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजर और स्टैटिक फोर्स तैनात किये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement