Advertisement
बाबा हरिगिरिधाम सज-धज कर तैयार
बेगूसराय/गढ़पुरा : मंगलवार को होनेवाली महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शिवमंदिरों को जहां दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. वहीं बाबा की बरात की आकर्षक झांकी की भी तैयारियां जोरों पर हैं. जिले के गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरिधाम में महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस […]
बेगूसराय/गढ़पुरा : मंगलवार को होनेवाली महाशिवरात्रि को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शिवमंदिरों को जहां दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. वहीं बाबा की बरात की आकर्षक झांकी की भी तैयारियां जोरों पर हैं. जिले के गढ़पुरा स्थित बाबा हरिगिरिधाम में महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती है. इस बार लगभग एक लाख से अधिक शिवभक्तों के पहुंचने का कयास लगाया जा रहा है.
इसी के तहत मंदिर परिसर में जलाभिषेक के लिए पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. बाबा हरिगिरिधाम में जहां शिवमंदिर को सजाने व संवारने का काम अंतिम चरण में है वहीं मंदिर के भीतर व बाहर प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. पुलिस प्रशासन के द्वारा भी इस मौके पर कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
शिवरात्रि के दिन मंदिर के भीतर व बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावे शहर के कपरूरी स्थान स्थित शिवमंदिर व काली स्थान स्थित शिवमंदिर में भी महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. दोनों जगहों पर बाबा की बरात और आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. रात में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इसके अलावे गांव से लेकर शहर तक के शिवमंदिरों में महाशिवरात्रि के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में महाशिव रात्रि की तैयारी पूरी ली गयी है. नीमाचांदपुरा, अझौर, बनद्वार आदि गांवों में शिवालयों का रंग-रोगन अंतिम चरण में है. मंगलवार की रात चांदपुरा पंचायत में भगवान शिव की आकर्षक बराती निकलेगी. सांख भोले स्थान और लाखो पंचायत स्थित शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement