13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहकारिता बैंक के कर्मी ने किया आत्मदाह का प्रयास

तसवीर- आत्मदाह करने वाला कर्मीतसवीर-13 बैंक परिसर में मची अफरा-तफरीबेगूसराय (नगर). बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में प्रभारी सहायक रामनरेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि इसमें वह असफल हो गया और मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में आत्मदाह […]

तसवीर- आत्मदाह करने वाला कर्मीतसवीर-13 बैंक परिसर में मची अफरा-तफरीबेगूसराय (नगर). बेगूसराय सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में प्रभारी सहायक रामनरेश कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय में शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि इसमें वह असफल हो गया और मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बाद में आत्मदाह करनेवाले उक्त कर्मी ने कहा कि मुझे बैंक के द्वारा निलंबित कर मुझे प्रताडि़त किया जा रहा है. मेरा वेतन व भत्ता भी साजिश के तहत नहीं दिया जा रहा है. इस मांग को लेकर मैं और मेरे परिवार के द्वारा आंदोलन से लेकर अनशन तक भी किया गया, लेकिन इस दिशा में कार्रवाई नहीं हो पायी. बताया जाता है कि जैसे ही उक्त कर्मचारी अपने शरीर में आग लगाना चाहा कि उसे मौके पर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया. इस घटना को लेकर बैंक परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें