10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा के जल स्तर में वृद्धि होने से लोगों में है दहशत

साहेबपुरकमाल ( बेगूसराय) : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने तथा सन्हा गोरगामा बांध में ज्ञानटोल और बहलोरिया गांवों के समीप कई स्थानों पर बांध काट कर ढाल बना देने के कारण करी क्षेत्र के लोगों में बाढ़ का भय सताने लगा है. शनिवार को अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद, प्रमुख मनोज कुमार, जदयू […]

साहेबपुरकमाल ( बेगूसराय) : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने तथा सन्हा गोरगामा बांध में ज्ञानटोल और बहलोरिया गांवों के समीप कई स्थानों पर बांध काट कर ढाल बना देने के कारण करी क्षेत्र के लोगों में बाढ़ का भय सताने लगा है.

शनिवार को अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद, प्रमुख मनोज कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील एंव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन पटेल ने संयुक्त बांध एवं गंगा नदी में उफान का जायजा लेकर उच्चधिकारियों को अवगत कराया. प्रमुख ने बताया कि ज्ञान टोल और वहलोरिया गांव के समीप स्थानीय लोगों ने कई स्थानों पर बांध को काटकर समतल बना दिया है, जबकि गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है.

ऐसी स्थिति में तीन से चार फुट पानी और बढ़ने से गंगा की धारा कटारी क्षेत्र में भी प्रवेश कर सकती है. परोड़ा, मोगलसराय, सन्हा गावों के समीप भी बांध में कई जगह बड़े सुराक बन जाने से बांध कमजोर हो गया है. प्रमुख एवं जदयू नेताओं ने जिलाधिकारी से कमजोर एवं कटे बांध को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि संभावित बाढ़ के खतरे से निजात मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें