19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरिया के लिए चार घंटे सड़क जाम

विरोध : किसानों को नहीं मिल रही खाद, विरोध में सड़क पर उतरे मंसूरचक-दलसिंहसराय एवं समसा-पिपरा मालती मुख्य पथ पर सीपीआइ ने किया यातायात बाधित सभी पैक्स को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग एसडीओ व बीडीओ के आश्वासन पर शांत हुए लोग तस्वीर-सड़क जाम करते सीपीआई कार्यकर्ता तस्वीर-15मंसूरचक. यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त […]

विरोध : किसानों को नहीं मिल रही खाद, विरोध में सड़क पर उतरे मंसूरचक-दलसिंहसराय एवं समसा-पिपरा मालती मुख्य पथ पर सीपीआइ ने किया यातायात बाधित सभी पैक्स को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की मांग एसडीओ व बीडीओ के आश्वासन पर शांत हुए लोग तस्वीर-सड़क जाम करते सीपीआई कार्यकर्ता तस्वीर-15मंसूरचक. यूरिया की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में सभी पैक्स को करने की मांग को लेकर सीपीआइ ने मंसूरचक-दलसिंहसराय एवं समसा-पिपरा मालती मुख्य पथ को समसा चौक व फाटक चौक के समीप जाम कर दिया. करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहने से जाम स्थल की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सूचना पाकर बीडीओ अशोक कुमार चौधरी, सीओ सुजीत कुमार, एसडीओ सुभाष मंडल व थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से मिले. करीब एक घंटे तक हुई वार्ता के बाद एसडीओ ने कहा सभी पैक्स को इफको कंपनी के अतिरिक्त अन्य कंपनियों का भी यूरिया उपलब्ध करवा दिया जायेगा. बीडीओ श्री चौधरी ने कहा पैक्स के अतिरिक्त सभी किसान कृषि केंद्र पर से निर्धारित मूल्य पर किसानों को यूरिया आठ फरवरी से मिलना शुरू हो जायेगा. इसके बाद आंदोलनकारियों ने जाम समाप्त किया. जाम का नेतृत्व अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, सत्य नारायण महतो, शेष भूषण दत्त झा शंकर, राजकुमारी दत्त, मो मतीन, शिवशंकर महतो, अर्जुन रजक, पैक्स अध्यक्ष राम सागर ईश्वर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें