30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखरिया ने जमाया शील्ड पार कब्जा

जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल तस्वीर-शील्ड के साथ अतिथि तस्वीर-20(आवश्यक )तेघड़ा. शहीद श्याम किशोर सिंह स्मृति जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शुक्रवार को पोखरिया की टीम ने स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा को 44 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया. टूर्नामेंट के इस रजत जयंती मैच का आयोजन स्टूडेंट क्रिकेट क्लब, […]

जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल तस्वीर-शील्ड के साथ अतिथि तस्वीर-20(आवश्यक )तेघड़ा. शहीद श्याम किशोर सिंह स्मृति जिलास्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शुक्रवार को पोखरिया की टीम ने स्टूडेंट क्रिकेट क्लब तेघड़ा को 44 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया. टूर्नामेंट के इस रजत जयंती मैच का आयोजन स्टूडेंट क्रिकेट क्लब, तेघड़ा ने किया था. प्रारंभ में बीहट नगर पर्षद के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ टूना तथा तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन ने खिलाडि़यों से परिचय किया तथा शहीद श्याम किशोर तथा क्रिकेट खिलाड़ी स्व राजेश कुमार के चित्र पर माल्यार्पण किया. स्टूडेंट क्रिकेट क्लब, तेघड़ा के अध्यक्ष शंभु प्रसाद सिंह तथा सचिव सुबोध कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. शहीद श्यामकिशोर के पिता राम सुदिष्ट सिंह ने देश सेवा में शहीद पुत्र पर गर्व व्यक्त किया. बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना चौधरी ने कहा कि खेल को बढ़ावा देकर बच्चों में राष्ट्रीय चरित्र की भावना विकसित करने की जरूरत है.उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन ने खिलाडि़यों को अपने जीवन को भी खेल मैदान की तरह जीने की सलाह दी. समारोह को भाजपा किसान मोरचा के मंत्री कृष्णनंदन सिंह ने भी संबोधित किया. मुख्य निर्णायक बैद्यनाथ महाराज तथा सहायक राजेश जूनियर थे. स्कोरर पवन कुमार थे. पोखरिया टीम के कप्तान दिलजीत,अभय रंजन एवं नीरज राहुल, तथा मेजबान तेघड़ा टीम के शशि,पप्पू,केशव ने अपने उत्कृष्ट खेल से दर्शकों एवं अतिथियों का जील जीत लिया.टूर्नामेंट को सफल बनाने में भाजपा नेता दीपक कुमार राय,संजीव कुमार,प्रमोद महतो आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें