नीमाचांदपुरा. आदमी अपने कर्म से महान होता है न कि धर्म और जाति से. संत रविदास ने अपने सत्कर्म से खुद को जीवंत किया. उक्त बातें पचंबा गांव के रैदास टोले में आयोजित संत रविदास जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सह समाजसेवी सर्वेश कुमार ने कहीं.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि रैदास टोले को शैक्षणिक रू प से समृद्ध करने में मेरा भी योगदान रहेगा. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से शिक्षा के प्रति ध्यान देने की बात कहीं. ी. इस मौके पर संत रविदास के चित्र पर श्री कुमार समेत अन्य उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर दास ने की. इस मौके पर सुबोधकांत दास, प्रमोद पोद्यार, नरेश दास, जगदीश दास, मौ कैशर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.