19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहियानगर के विकास के बिना जिले का विकास अधूरा : सांसद

बेगूसराय (नगर). लोहियानगर बेगूसराय नगर निगम की सबसे बड़ी आबादी वाला वार्ड है. लेकिन इस वार्ड में विकास की रोशनी कोसों दूर है. सबसे बड़ी समस्या इस वार्ड में सड़क की है. घर बनते जा रहे हैं, लेकिन सड़क का कहीं अता-पता नहीं है. आनेवाले समय में शहर के लोहियानगर की सूरत को बदलने का […]

बेगूसराय (नगर). लोहियानगर बेगूसराय नगर निगम की सबसे बड़ी आबादी वाला वार्ड है. लेकिन इस वार्ड में विकास की रोशनी कोसों दूर है. सबसे बड़ी समस्या इस वार्ड में सड़क की है. घर बनते जा रहे हैं, लेकिन सड़क का कहीं अता-पता नहीं है. आनेवाले समय में शहर के लोहियानगर की सूरत को बदलने का सकारात्मक प्रयास किया जायेगा.

उक्त बातें लोहियानगर पूर्वी क्षेत्र इंडियन पब्लिक स्कूल के उत्तर बसे बड़ी आबादी क्षेत्र के लोगों के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. इस मौके पर सांसद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस वार्ड के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसका नतीजा है कि यहां रहने वाले लोग समस्याओं से परेशान हैं. मौके पर सांसद ने जनप्रतिनिधियों को गंभीर होने की नसीहत दी. मौके पर लोगों ने बिजली और सड़क की समस्या के प्रति सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ज्ञापन सौंपा. मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अमरकांत झा ने की एवं संचालन समरेंद्र कुमार ने किया.

इस मौके पर अतिथियों का स्वागत समरेंद्र कुमार ने लोहियानगर की समस्याओं की ओर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने लोहियानगर के संपूर्ण विकास करने का भरोसा उपस्थित लोगों को दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, अनिल भारती, आभा कुमारी, सज्जन सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन शुभम कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें