17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में ग्रामीणों ने जाम किया एनएच 31

युवक की हत्या के बाद परिजनों को दी जा रही धमकी तस्वीर-सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण तस्वीर-8साहेबपुरकमाल. सलेमावाद दियारा निवासी मंगल यादव को दो दिन पूर्व गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद उसके परिजनों को आरोपित द्वारा धमकी दिया जाने लगा. इसके विरोध में विधवा किरण देवी और उसके बच्चों के साथ […]

युवक की हत्या के बाद परिजनों को दी जा रही धमकी तस्वीर-सड़क जाम करते आक्रोशित ग्रामीण तस्वीर-8साहेबपुरकमाल. सलेमावाद दियारा निवासी मंगल यादव को दो दिन पूर्व गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद उसके परिजनों को आरोपित द्वारा धमकी दिया जाने लगा. इसके विरोध में विधवा किरण देवी और उसके बच्चों के साथ ग्रामीणों ने बुधवार को थाना चौक के समीप एनएच-31 को जाम कर दिया. इस कारण करीब एक घंटा तक एनएच पर यातायात ठप रहा. समझाने-बुझाने पहुंचे थानाप्रभारी मनोज कुमार महतो और ग्रामीणों के बीच नोक-झोंक भी हुई. खाट पर पड़ी विधवा को पुलिस द्वारा हटाये जाने से लोगों का आक्रोश भड़क उठा. फिर भी थानाप्रभारी ने उसे बीच सड़क से हटा कर यातायात बहाल कराया. सड़क जाम कर रहे सलेमावाद गांव के लोगों का कहना था कि हत्यारा गांव में खुलेआम घूम रहा है और अब मंगल के परिवार को धमकी दी जा रही है. हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस आरोपित को पकड़ने की कोशिश नहीं की. इसके अलावा ग्रामीणों का कहना था कि मंगल यादव गरीब था. उसकी हत्या के बाद उसके परिवार के समक्ष भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसलिए उसके आश्रित को मुआवजा मिलना चाहिए. घटना के बाद धमकी देने से उसके परिजन सहमे हुए हैं. वहीं, थानाप्रभारी ने आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें