बेगूसराय/मटिहानी : युवा ही प्रदेश में परिवर्तन कर सकते हैं. इसके लिए हमें एकजुटता के साथ अभी से ही लगना होगा, तभी हम अपने अभियान में सफल हो सकते हैं. जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठ कर ही प्रदेश का विकास संभव है. उक्त बातें रविवार को लोजपा के सांसद चिराग पासवान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार के नेताओं ने अब तक जाति,धर्म व मजहब का नारा देकर सूबे का विकास ठप रखा. इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता अशरफ अंसारी भी मौजूद थे.