बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय की चर्चित रंग संस्था आशीर्वाद रंग मंडल ने अराजपत्रित कर्मचारी भवन सभागार में साक्षात्कार आयोजित किया. इसमें बेगूसराय जिले के लगभग 50 रंग कर्मी प्रतिभागियों ने साक्षात्कार दिया. एक अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित नाटय़ कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रंग निर्देशक प्रोवीर गुहा एवं शंकर वेंकटेश्वरण चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.
रंग मंडल के सचिव अमित रोशन ने बताया कि यह नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में नये युवा लड़के और लड़कियों को रंग मंच से जोड़ने के लिए आयोजित किया गया है. रंग मंडल अपने संसाधनों से नाटय़ कार्यशाला का आयोजन किया गया है. नाटय़ कार्यशाला गैर आवासीय है. आशीर्वाद की यह एक सार्थक पहल है कि नये युवाओं को रंग मंच के सभी पहलुओं से अवगत कराया जाय.
पिछले 25 वर्षो से लगातार आशीर्वाद रंग मंडल अपने नाटय़ महोत्सव कार्यशाला व नाटय़ प्रदर्शन के बेगूसराय रंग मंच के विकास हेतु प्रयत्नशील है. चयनित प्रतिभागी में पंकज कुमार पंकज, राजेश कुमार, रत्नांक प्रद्योग, अमृता कुमारी, गोविंद कुमार, कृष्ण कुमार, धनंजय कुमार, राज कुमार, सुबोध कुमार, राकेश कुमार शर्मा, गौतम सिद्धार्थ, जातिन कुमार, वर्षा राज छवि, राजमणि कुमारी, राजा रौशन कुमार, मोहित मोहन शामिल हैं.