19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल साइंस ओलिंपियाड के विनर सम्मानित

बेगूसराय (नगर). शहर के विकास विद्यालय परिसर में 17 वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड के मेडल विनर को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में सफल बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र दिया गया. समारोह में 10 बच्चों को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा दो बच्चों को क्रमश: रजत मेडल और ब्रोंज मेडल सह प्रमाणपत्र दिया गया. […]

बेगूसराय (नगर). शहर के विकास विद्यालय परिसर में 17 वें नेशनल साइंस ओलिंपियाड के मेडल विनर को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में सफल बच्चों को मेडल एवं प्रमाणपत्र दिया गया.

समारोह में 10 बच्चों को गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा दो बच्चों को क्रमश: रजत मेडल और ब्रोंज मेडल सह प्रमाणपत्र दिया गया. ज्ञात हो कि रचना राज वर्ग तीन की छात्रा स्टेट रैंक 02 और पायल कुमारी 16 वां रैंक लाक र विद्यालय को गौरवान्वित किया.

विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने सफल बच्चों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की नसीहत दी. प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने सफलता का श्रेय विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह को देते हुए उन्हें बधाई दी. सफल बच्चों में शिवम कुमार, विकास भारती, प्रिंस प्रभात, आयुष कुमार, आदर्श कुमार, मयंक कुमार, गुंजन कुमारी, सविता नंदन, मनीषा कुमारी, लवली कुमारी, आदर्श अनिकेत तथा प्रिंस कुमार शामिल हैं. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक केसर कुमार, रामाशीष कुमार सिंह, मनोहर गोपाल समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें