बछवाड़ा. विद्युत पावर ग्रिड स्थल चयन में धांधली की शिकायत को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रानी एक पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि ने दूसरे दिन भूख हड़ताल खत्म कर दी. इसके पूर्व दूसरे दिन भी भूख हड़ताल का बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन किया.
भूख हड़ताल के समर्थन में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से विभिन्न दलों के लोगों के द्वारा जुलूस निकालकर विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस आंदोलन का समर्थन किया. इस मौके पर राजद नेत्री डॉ उर्मिला ठाकुर ने अनशन को जायज बताते हुये इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से बात करने की बात कहीं.
मौके पर जदयू के विश्वनाथ महतो, पंसस रामानंद साह, वीणा गुप्ता, गंगा सहनी, अशोक राय, राजकुमार चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.देर शाम इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल समेत अन्य पदाधिकारियों ने आश्वासन देकर अनशन को समाप्त कराया. मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ रघुवंश कुमार, डीएसपी मो अब्दुल्ला, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, विश्वनाथ महतो, लाल यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.