साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : मध्य विद्यालय, पंचवीर से मध्याह्न् भोजन का चावल चोरी करते पकड़ लिया गया. सूचना मिलते ही बीडीओ उपेंद्र विश्वास ने विद्यालय पहुंच कर चावल को जब्त कर थाना भेज दिया. इस मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष पंचवीर निवासी शंभु शरण कर्मशील ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मध्याह्न् भोजन का दो बोरा चावल रिक्शे से घर भेजा जा रहा था.
इसकी सूचना मिलने पर विद्यालय तदर्थ शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनोज प्रेमी के साथ रिक्शे का पीछा किया और मोगलसराय में पकड़ लिया और वापस रिक्शे को विद्यालय लाया. बीडीओ द्वारा पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक ने इसे मोगलसराय भेजने की बात कही, जो मनगढ़ंत साबित हुआ. इस संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अधिकारी ने सघन जांच करने की कार्रवाई शुरू कर दी है.