17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से निगम में काम-काज ठप करेंगे पार्षद

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय नगर निगम में मंगलवार को पार्षदों की आपातकालीन बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश रंजन के द्वारा नगर निगम के उप मेयर राजीव रंजन को अपमानित किये जाने की निंदा की गयी. इस मौके पर बैठक में उपस्थित बेगूसराय के विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान […]

बेगूसराय(नगर). बेगूसराय नगर निगम में मंगलवार को पार्षदों की आपातकालीन बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश रंजन के द्वारा नगर निगम के उप मेयर राजीव रंजन को अपमानित किये जाने की निंदा की गयी. इस मौके पर बैठक में उपस्थित बेगूसराय के विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अपमान किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं की जायेगी.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए निगम पार्षद बबन सिंह ने कहा कि पुलिस के पदाधिकारी जब जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह से सलूक करते हैं तो आम जनता के साथ किस तरह का बरताव इनके द्वारा किया जाता होगा. ज्ञात हो कि उपमेयर राजीव रंजन ने अनुसूचित जाति एक्ट के तहत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के समक्ष मुफस्सिल थानाध्यक्ष के खिलाफ आवेदन दिया है, जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है.

बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि इस घटना को लेकर 28 जनवरी से नगर निगम का कार्य ठप रहेगा. सभी पार्षद एसपी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठेंगे. बैठक में मेयर संजय सिंह, उपमेयर राजीव रंजन, पार्षद राम विलास सिंह, उमेश पासवान, आनंद किशोर सिंहा, रामसागर चौधरी समेत अन्य पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें