मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग, मची भगदड़आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग की गढ़हारा. मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की शाम स्थानीय बारो बाजार के चौक पर कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग की. इससे प्रतिमा विसर्जन के जा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवडि़या थाने की पुलिस पहुंच कर मामला शांत कराया. वहीं, घटना के विरोध में मंगलवार को स्थानीय बारो बाजार के दर्जनों व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं और घटना को अंजाम देने वाले युवक की गिरफ्तारी की मांग फुलवडि़या थाने से की है. व्यवसायियों ने बताया कि चार-पांच माह पूर्व भी गोली फायरिंग की गयी थी, जिसमें एक युवक घायल हो गया था. वहीं, केंद्रीय विद्यालय गढ़हारा के मुख्य द्वार के बाहर कॉलोनी परिसर में विसर्जन के पूर्व पूजा कर रहे युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गयी. सहायक थाना गढ़हारा की पुलिस नीलम यादव दलबल के साथ पहुंच कर दो गुटों में हो रही मारपीट को शांत कराया. दुकान बंद के दौरान पूर्व सरपंच,मो नदीम, मुखिया तलअत अहमद, सरपंच अशोक ठाकुर, देवनंदन सिंह, विष्णु अग्रवाल,रंजीत लुहारहा सहित आदि व्यवसायी मौजूद थे.
विरोध में बाजार की दुकानें बंद
मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग, मची भगदड़आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग की गढ़हारा. मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार की शाम स्थानीय बारो बाजार के चौक पर कुछ युवकों ने हवाई फायरिंग की. इससे प्रतिमा विसर्जन के जा रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही फुलवडि़या थाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement