बेगूसराय (नगर). भीपीएस कंप्यूटर तथा जिला कंप्यूटर केंद्र, बेगूसराय के द्वारा आर्थिक रू प से कमजोर व मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को संस्थान की तीनों शाखाओं में किया गया है. इसके लिए परीक्षा प्रवेश पत्र निर्गत कर दिया गया है.
संस्थान के निदेशक भी भीएन ठाकुर ने कहा कि इस दक्षता परीक्षा के माध्यम से 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क छह माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें 20 नि:शक्त छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा.