बरौनी. तेघड़ा प्रखंड के फुलवडि़या गांव में सोमवार को फुलवडि़या को प्रखंड बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा गण्यमान्य लोगों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजद नेता सोनेलाल महतो ने की.
बैठक में फुलवडि़या को प्रखंड का दर्जा दिलवाने के लिए नौ दिवसीय कमेटी का गठन किया गया. बैठक में नीरज पटेल को अध्यक्ष, प्रशांत कुमार को सचिव, उपमुखिया अरविंद चौधरी को उपसचिव, जदयू नेता प्रमोद चौरसिया को उपाध्यक्ष, भाजपा नेत्री किरण मेहता को कोषाध्यक्ष, अमरनाथ महतो को संरक्षणकर्ता और शोकहारा, फुलवडि़या, बारो, निपनियां, चिल्हाय, अंबा, पकठौल, पिपरा दोदराज, मधुरापुर आदि पंचायतों के निवर्तमान जनप्रतिनिधि को सदस्य बनाया गया. बैठक में विभिन्न पंचायतों के दर्जनों लोग उपस्थित थे.