12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

115 किलो गांजा व बोलेरो छोड़ कर भागे तस्कर

बेगूसराय (नगर): जिले की पुलिस को इन दिनों वाहन चेकिंग के दौरान लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को बोलेरो में साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के 115 किलोग्राम गांजा (जो चार पैकेट में था) ले जाया जा रहा था. उसे पुलिस ने बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो […]

बेगूसराय (नगर): जिले की पुलिस को इन दिनों वाहन चेकिंग के दौरान लगातार सफलता मिल रही है. गुरुवार को बोलेरो में साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के 115 किलोग्राम गांजा (जो चार पैकेट में था) ले जाया जा रहा था. उसे पुलिस ने बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बोलेरो पर कुछ अपराधी संदिग्ध सामान ले जा रहा है.

इसके बाद एनएच के विभिन्न थाना क्षेत्रों को सतर्क करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम में जीरोमाइल ओपी की पुलिस को चकमा देकर एक बोलेरोचालक राजेंद्र पुल की तरफ गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा किया. एनएच 28 पर श्यामा पावर प्राइवेट लिमिटेड के समीप बोलेरो छोड़ कर सभी लोग भाग निकले, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. बोलेरो (बीआर 01 पीइ 6906) को चेक किया गया, तो उसमें गांजे का बोरा एवं एक मोबाइल मिला. एसपी ने बताया कि छापेमारी में जीरोमाइल ओपी के अध्यक्ष अजय कुमार अजनवी, अवर निरीक्षक सर्वजीत कुमार, आशीष कुमार, सअनि कैलाश प्रसाद सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

अपहरण का आरोपित बरौनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि बरौनी थाने एफसीआइ के बीहट टोला इब्राहिमपुर निवासी रवींद्र सिंह के पुत्र बिक्कू सिंह उर्फ कुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह अपहरण कर फिरौती लेने का आरोपित है. कई वर्षो से फरार चल रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि वह अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा है. इसके बाद सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक रंजीत रंजन, कामेश्वर सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें