बेगूसराय(नगर). बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मटिहानी विधान सभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार रत्नेश टुल्लू के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध किया गया.
श्री टुल्लू ने इसे किसानों की हकमारी बताते हुए इसे काला कानून बताया. युवा कांग्रेस के द्वारा इसके विरोध में आंदोलन की रू परेखा तैयार की है. इसी के तहत कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं ने मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह के आवास पर इसकी जानकारी लेने पहुंचे. इस मौके पर विधायक ने कहा कि अभी तक मुझे इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है.
युवा कांग्रेस के नेता कुमार रत्नेश ने इस कानून के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. पूंजीपतियों के इशारे पर यह सरकार चलती है. इस मौके पर शिवकुमार, मनोज कुमार, मनोज पासवान, प्रशांत कुमार, रामप्रवेश पासवान, रामार्चा कुमार, अमरजीत समेत अन्य युवा कांग्रेस के नेता उपस्थित थे.